गुना के चांचौड़ा क्षेत्र के पेंची गांव में लापता युवती को बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भेजने से नाराज़ ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों और पत्थरों से हुए हमले में एक ASI का सिर फूट गया, जबकि चार पुलिसकर्मी घायल हुए। हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है और पुलिस गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर रही है।