महुआडांड प्रखंड के परहाटोली ग्राम में नशे में धूप रहने वाले युवक शिशुपाल घासी ने गांव के ही वृद्ध व्यक्ति 60 वर्षीय बज्जू घासी पर पीछे से सर पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बुधवार की सुबह 8:00 बजे जब वृद्धि नदी से स्नान कर अपने घर लौट रहा था इसी दौरान। हमलावर को महुआडांड पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है हेलो।