कोलारस: अनंतपुर में नागिन की तलाश में किसान के घर बार-बार आ रहा था नाग, सपेरे ने घर में तलाशा तो निकला नाग-नागिन का जोड़ा
कोलारस के ग्राम अनंतपुर में एक किसान सतीश रघुवंशी के घर कुछ दिन पहले एक नाग निकला था। इसे परिजनों ने भगा दिया था।परंतु वह पिछले कुछ दिनों से फिर घर में दिखाई देने लगा।इससे घर के लोगों में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई। बुधवार को नाग को पकड़ने के लिए इस बार नईसराय अशोकनगर के ग्राम बोसोर से विशेषज्ञ सपेरे की बुलाया गया। जब सपेरे ने नाग को पकड़ने का प्रयास किया।