बुलंदशहर: मोती बाग से निकली कलश यात्रा, श्री श्याम शाखा युवा मंडल ने 16वीं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया
आज श्री श्याम सखा युवा मंडल, के तत्वाधान में कलश यात्रा का आयोजन में किया गया,कलश यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीप्ति मित्तल नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा विधिवत पूजन कर कलश धारण कर किया, मोतीबाग से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों—मोतीबाग,खाटूश्याम मंदिर से कृष्णानगर, लाल तालाब से बूरा बाजार होती हुई गुजरी, सोमवार सुबह 9 बजे कलश यात्रा प्रारंभ हुई।