विदिशा नगर: पितृमोक्ष अमावस्या पर बेतवा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गोताखोर तैनात रहे
रविवार को पितृमोक्ष अमावस्या के मौके पर विदिशाशहर और जिलेभर में बेतवा सहित विभिन्न नदियों मे तर्पण करने पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर होमगार्ड और एसडीआरएफ ने गोताखोरों और मोटर बोट सहित अन्य व्यवस्थाएं की थी।रविवार दोपहर 12 बजे होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन ने बताया विदिशा के बड वाले घाट,रंगई घाट, रामघाट आदि क्षेत्रों मे गोताखोर तैनात रहे