शिवपुरी नगर: गोवर्धन-बैराड़ मार्ग पर मुरैना के साधु संतों की बाइक को कार ने मारी टक्कर, लगुन टीका में हो रहे थे शामिल
शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गोवर्धन–बैराड़ मार्ग पर एक अज्ञात कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन साधु-संत गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाकर उपचार के लिए भर्ती कराया है। घायल बाबा मुरैना जिले के जौरा स्थित हनुमान मंदिर पर निवासरत बताए गए हैं।