अडकी: बुंडू में सड़क हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत
बुंडू के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-33 पर गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई। रिम्स में इलाजरत 60 वर्षीय गौरसिंह मुंडा उर्फ गुरुवा मुंडा ने शनिवार को दम तोड़ दिया। वह अड़की प्रखंड के सीगीद बीरडीह गांव के निवासी थे। उनकी मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शाम को उनका अंतिम संस्कार गांव के उग मसना में किया गया।