कटंगी: सांसद खेल महोत्सव से पटाखा बाजार प्रभावित, पटाखा व्यापारियों ने नगर परिषद में ज्ञापन सौंपा
फटाका व्यापारी आगामी 15 अक्टूबर से सरकारी अस्पताल मैदान में अपनी दुकान शुरु करने की तैयारी में थे अब उसी मैदान में विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तय कर दिया गया है। पहले यह प्रतियोगिता 13 अक्टूबर को संपन्न हो रही थी लेकिन अचानक से तिथि में संशोधन कर दिया गया है जिससे पटाखा व्यापारियों में बेहद आक्रोश दिखाई दे रहा है। स्थल परिवर्तन की मांग है।