कुशेश्वर स्थान पूर्बी: विधायक अतिरेक कुमार की धन्यवाद यात्रा, ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
कुशेश्वर स्थान। नवनिर्वाचित विधायक अतिरेक कुमार ने कुशेश्वरस्थान में धन्यवाद यात्रा निकाली और विधानसभा चुनाव में मिले भारी समर्थन के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। सिमराही से शुरू हुई यह यात्रा कोला, जिमराहा, केवटगामा, सलमगढ़, रैहपुरा और महिसोट समेत कई गांवों से गुज़री, जहां