बालोद: गर्ल्स फुटबॉल क्लब डौंडी की तीन खिलाड़ियों का 2025-26 के जूनियर ओपन नेशनल कैम्प के लिए हुआ चयन
Balod, Balod | Oct 29, 2025 एनटीपीसी कोरबा में आयोजित जूनियर ओपन गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता में बस्तर, नारायणपुर, रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बालोद जिले की टीमों ने हिस्सा लिया, जहां खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन और प्रतिभा के आधार पर नेशनल कैम्प के लिए चयन किया गया।