हमीरपुर: सुमेरपुर कस्बे में केमिकल पाउडर लादकर आ रहा ट्रैक्टर रेलवे लाइन में पलटा
सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन के डंपिंग ग्राउंड से केमिकल पाउडर लादकर उद्योग नगरी आ रहा ट्रैक्टर ट्राली बांदा मार्ग के रेलवे के गेट संख्या 31 में पलट गया। इससे बांदा मार्ग सहित रेलवे रूट ठप हो गया। उद्योग नगरी में संचालित एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में साबुन आदि के निर्माण के लिए राजस्थान से केमिकल पाउडर रेलवे के माध्यम से मंगाया जाता है। मालगाड़ी से उतारकर इस