छिबरामऊ: सकरावा के नगरिया कोरियान गांव में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में लगी आग, नगदी और सोने-चांदी के आभूषण जलकर हुए खाक
छिबरामऊ के सकरावा थाना क्षेत्र के नगरिया कोरियान गांव में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई जिससे उसमें रखे 60 हजार की नगदी, दृष्टि का सामान एवं सोने चांदी के रख आभूषण जलकर खाक हो गए। हालांकि यह घटना सोमवार की शाम 6:30 बजे की बताई जा रही। वहीं मंगलवार की शाम 6:25 पर थाना अध्यक्ष विनय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया मामले की जांच की जा रही है।