श्योपुर: जेसीआई ने 'आपकी अदालत' कार्यक्रम आयोजित किया, भाजपा, कांग्रेस और बसपा नेताओं से जनता ने सवाल पूछे
श्योपुर। शहर के शिवपुरी रोड स्थित श्रीरामतलाई हनुमान मंदिर पर जेसीआई संस्था द्वारा जेसी सप्ताह के अंतर्गत रविवार को रात्रि 9 बजे आमना-सामना (आपकी अदालत) कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भाजपा से सुरेन्द जाट, कांग्रेस से पूर्व नपाध्यक्ष दौलतराम गुप्ता और बसपा से युवा नेता विकास बौद्ध को आमंत्रित किया, जिन्होने अपनी अपनी पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखा