मेजा: मेजा खास में स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में विषम सेमेस्टर परीक्षा शुरू
Meja, Allahabad | Nov 17, 2025 मेजा खास में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में प्राविधिक शिक्षा परिषद के विषम सेमेस्टर परीक्षाएं आज17 वंबर 2025सुबह 8:00बजे से शुरू हो गई है ।यह परीक्षाएं6दिसंबर 2025 तक चलेंगी। जिसमें कुल 924परिक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।संस्था के प्राचार्य शैलेंद्र विक्रम ने बताया कि राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मेंजा खास के381परीक्षार्थियों के साथ-2अन्य संस्थानों के परीक्षा दे रहे।