हरदोई: हरियावां पुलिस ने एक युवक के पेट में और दूसरे युवक की उंगली में चाकू मारने के आरोपी को किया गिरफ्तार
Hardoi, Hardoi | Sep 23, 2025 21 सितंबर को हरियावां क्षेत्र के उचवल निवासी बिन्द्रा देवी पत्नी बृजेश वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी थी कि गांव निवासी महालाल ने बच्चों के विवाद मे सत्येन्द्र के पेट मे चाकू मार दिया, इसी दौरान बीच बचाव मे आये उनके पति बृजेश की अंगुली मे चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने महालाल के नाम केस दर्ज किया।