मुज़फ्फरनगर: नगर क्षेत्र में मिशन शक्ति 5.0 के तहत निकाली गई महिला जागरूकता व सशक्तिकरण रैली, SSP ने कहा- महिलाओं से ताकतवर कोई नहीं
जनपद मुज़फ्फ़रनगर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत एसएसपी संजय कुमार वर्मा व डीएम उमेश मिश्रा के नेतृत्व में महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण रैली निकाली गई। यह रैली मेरठ रोड स्थित विकास भवन से शुरू होकर मीनाक्षी चौक पर पहुंच कर समाप्त हुई। इस रैली में भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारी सम्मान और सुरक्षा पर नारे लगाए।