बेंगाबाद: गिरिडीह में दीपावली पर स्वदेशी का असर फीका, विदेशी झालरों की रही धूम
गिरिडीह में दीपावली के अवसर पर स्वदेशी अभियान का प्रभाव कमजोर नजर आया। सोमवार रात 9 बजे तक शहर की गलियों और बाजारों में चीनी झालरों की चमक छाई रही। पारंपरिक दीपों की रौशनी इस बार कम दिखाई दी, जबकि अधिकांश घरों में एलईडी लाइटों और चाइनीस सजावट का उपयोग किया गया।