बांसी: बीआरसी मिठवल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र और मेडल
विकास खंड मिठवल के बीआरसी पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार अपरान्ह लगभग 3 तक किया गया। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाजारडीह के छात्र अशरफ अली को प्रथम, पतेडवा के हरिओम को द्वितीय तथा जीवा की प्रिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पांच शीर्ष स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मेडल व विज्ञान किट देकर सम्मानित किया गया।