रूपवास: गांव सिरसौदा में अज्ञात कारणों से छप्परपोश मकान में लगी आग
रूपवास नगरपालिका परिक्षेत्र के गांव सिरसौदा में एक छप्परपोश मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पीड़ित जल सिंह पुत्र मूलचंद का छप्पर पोश मकान में रखा घरेलू सामान एवं करीब 20 से 25 रुपए की नगदी इस आगजनी में जलकर राख हो गई। दमकलकर्मीयों ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हजारों रुपए का सामान आगजनी की भेंट चढ़ चुका था।