नसीराबाद: नसीराबाद के फॉर्मजी चौक स्थित एसबीआई बैंक शाखा के विद्युत तारों से उठा धुंआ, बड़ा हादसा टला
सोमवार को शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक नसीराबाद के फॉर्मजी चौक स्थित एसबीआई बैंक शाखा में विद्युत कनेक्शन के में बॉक्स में अचानक तेज धुआं निकालने लगा बैंक शाखा में तेजी से निकल रहे धुआं के कारण अफरा तफरी मच गई बैंक कर्मचारियों सहित उपभोक्ता तेजी से बैंक के बाहर निकल गए।