बरेली: एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 6 थाना प्रभारी के बदले कार्यक्षेत्र
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य एक बार फिर 6 थाना प्रभारी के तबादले की है। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 6 थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं एक थाना प्रभारी को क्राइम ब्रांच भेजा है एसएसपी की तबादला लिस्ट से पुलिस मैच में में खलबली मच गई है।