कुम्हेर: पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' और शहरी-ग्रामीण सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ, शिविर में उमड़ी भीड़
बुधवार सुबह 9 30बजे नगर पालिका क्षेत्र में लगे शिविर में पहले दिन ही लाभार्थियों को नहीं मिला पीने के लिए पानी, विधायक डॉ सिंह ने शिविर का किया निरीक्षण,विधायक डॉ शैलैश सिंह ने पीएम आवास के लाभार्थियों को चेक तथा पट्टों का किया वितरण,पहले ही दिन पट्टों, पेंशन व प्रंमाण पत्रों के लिए सैकड़ों आवेदन शहरी सेवा शिविर में हजारों की संख्या में पहुंचे लोग