धरमपुरी: ग्राम तलवाड़ा, बगड़ी आदि में सोयाबीन फसल पर रोग का खतरा, किसानों को दी गई सलाह
ग्राम तलवाड़ा, बगड़ी, मगजपुरा, लुन्हेरा व जिरापुरा में सोयाबीन फसल पर रोग का खतरा किसानों को दी गई सलाह। रविवार शाम 4:00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र धार के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह चौहान एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने विकासखण्ड नालछा के ग्राम तलवाड़ा, बगड़ी, मगजपुरा, लुन्हेरा व जिरापुरा का भ्रमण कर सोयाबीन फसल का अवलोकन किया।