गुलाबगंज: गुलाबगंज में सोमवार शाम 7 बजे फीडर में अज्ञात कारण से आग लगी, ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई रोकी गई, देर रात बहाल हुई
गुलाबगंज में मुख्य मार्ग पर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर में अज्ञात कारण से आग लग गई,घटना सोमवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है, इस घटना के बाद गुलाबगंज शहर के मुख्य फीडर को बंद किया गया है। इस आग की वजह से कई क्षेत्रो बिजली सप्लाई बंद हो गई। इसी ट्रांसफार्मर पर पिछले दिनो युवाओ ने गायो और अन्य मवेशियों के ट्रांसफार्मर तक पहुंचने से रोकने के लिए जाली लगाई थी।