बरियातु: डाढ़ा के गोखलाबागी टोला में पेड़ से लटका मिला 18 वर्षीय युवती का शव, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत गोखलाबागी टोला में बुधवार को करंज के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका एक युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना शव बरामद कर जांच किया जा रहा है।