बेगमगंज: बेगमगंज में हिन्दू युवा सेवादल ने खेड़ापति माता को चंदेवा व चुनरी चढ़ाई
बेगमगंज प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू युवा सेवादल के तत्वाधान में खेड़ापति माता को चंदेवा एवं चुनरी चढ़ाई गई 27 सितंबर सुबह 10 बजे नगर के नया बस स्टेण्ड स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पूजा, अर्चना कर पैदल यात्रा प्रारंम्भ की गई! जो नया बस स्टेण्ड, पुराना बस स्टेण्ड, गॉधी बाजार, कबीट चौराहा, बजिरया से होते हुए वार्ड 1 स्थित खेड़ापति माता माता मंदि