पिथौरागढ़: बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर पुलिस ने अस्कोट क्षेत्र में मकान मालिक का ₹10,000 का चालान किया जारी
जनपद में अपराधु की रोकथाम की दृष्टिगत एसपी रेखा यादव की निर्देशन में शिव गोविंद बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस लगातार किरायेदार सत्यापन अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज मंगलवार साइन 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष कोर्ट व पुलिस टीम द्वारा अस्कोट क्षेत्र में बिना सत्यापन की किराएदार रखने पर मकान मालिक का 10000 का चलन जारी किया।