जयपुर: दस्तकार भगवान सिंह राजपूत ने विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन किया
Jaipur, Jaipur | Oct 15, 2025 15 अक्टूबर दिन बुधवार रात 8:00 बजे बस्सी क्षेत्र स्थित बाढ़ रसूलपुरा तहसील आंधी निवासी भगवान सिंह राजपूत जो की दरी एवं गलीचा बनाने में बहुत ही कुशल कारीगर है। उनके हाथ की बनी हुई डिजाइन वाली दरिया दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री मीटिंग हॉल में एवं अमेरिका के व्हाइट हाउस में भी बिछी हुई है ।यह अपनी कला से दरी पर कैसी भी डिजाइन हो क्वालिटी के साथ बनाने में निपुण है।