फतेहपुर: मुसाफा गांव में तालाब का पानी दुकानों और घरों में घुसा, लाखों का नुकसान, बारिश के बाद तालाब उफान पर बकेवर का मामला
फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा गांव में तालाब के उफान से लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुसाने से लाखों का नुकसान हो गया। गांव वाले खासा परेशान है। गांव वालो की माने तो बारिश के बाद खेत सहित नाले का पानी तालाब में आने के बाद लोगों के घरों और दुकानों में घुस जाने से लोग परेशान रहे जहां पंपिंग सेट के माध्यम से पानी को निकलने में लगे है।