टोक के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने अपने शहर स्थित आवास पर चल रही सांसद रसोई में पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए हैं। इस मऊ के पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया विष्णु शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।