बरही: ग्राम बिचपुरा के शासकीय प्राथमिक स्कूल के क्लास रूम में 5 फीट का कोबरा, सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू
Barhi, Katni | Oct 8, 2025 बरही तहसील तहसील क्षेत्र के ग्राम बिचपुरा में शासकीय माध्यमिक स्कूल के क्लास रूम में 5 फीट का कोबरा सांप बैठा था जिसे छात्रों में हड़कंप मच गया मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे मामले की सूचना पर बरही निवासी हैरिसन हैंडरी उर्फ बबलू मौके पर पहुंचकर खतरनाक कोबरा सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।