झांसी: शिव परिवार कॉलोनी निवासी ने इलेक्ट्रिक कार के कम एवरेज पर उपभोक्ता फोरम में दर्ज किया केस, कंपनी लौटाएगी पैसे
Jhansi, Jhansi | Nov 1, 2025 शिव परिवार कॉलोनी निवासी दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि मार्च 2023 में JMK मोटर्स से टाटा नेक्सॉन ईवी खरीदी थी। खरीदते समय कहा गया था कि गाड़ी 453 KM चलेगी, लेकिन वह 200 किलोमीटर चली फिर मैंने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज की जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर कंपनी कार का पूरा पैसा 7% प्रतिवर्ष ब्याज दर से वापस करेगी और ₹15000 हर्जाने के रूप में लौटेंगी।