खूंटी: श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट के 21 सदस्यों ने सदर अस्पताल खूंटी में किया रक्तदान
Khunti, Khunti | Nov 30, 2025 श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट के 21 सदस्यों ने सदर अस्पताल खुंटी में किया रक्तदान। 21 सदस्यों ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया। रक्तदाता सभी 21 सदस्य सरायकेला जिला के आदित्यपुर से निजी वाहन से सदर अस्पताल खूंटी पहुंचे थे।