करौली: मासलपुर गेट श्मशान घाट के क्षतिग्रस्त रास्ते को बनवाने की मांग को लेकर लोगों ने MLA दर्शन सिंह गुर्जर को सौंपा ज्ञापन
करौली मासलपुर गेट स्थित मोक्ष धाम का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे बनवाने की मांग को लेकर करौली विकास मंच ने शहर स्थित निजावास पर विधायक दर्शन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सोपा है। मंच के बबलू शुक्ला ने सोमवार शाम 5:00 बजे बताया कि सर्व समाज के लिए संचालित मामलपुर गेट स्थित एक मात्र मोक्ष धाम रियासत कालीन से है।मोक्ष धाम का मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।