दक्षिण सामान्य वन मंडल बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी के बोनकट्टा सर्किल के आंजनबिहरी बीट के कक्ष क्रमांक 562 में मिले मृत बाघ की मौत के मामले में वन विभाग संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कर रहा है। डॉग स्क्वायड और वन विभाग की तीन टीम में ग्राउंड पर सक्रियता से आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार ने यह जानकारी दी है