कर्वी: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर RK सिंह मेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने कर्वी शहर में निकाली जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज सोमवार की सुबह 11 बजे आरके सिंह पटेल मेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्राओं द्वारा शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका से जनप्रतिनिधियों द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई है। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स और उसके बचाव को लेकर जागरूक किया गया है।