रामगढ़: अंजुमन फरोग ए उर्दू जिला इकाई द्वारा रामगढ़ में उर्दू दिवस समारोह आयोजित
अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई के द्वारा नई सराय ईदगाह, मेन रोड रामगढ़ में उर्दू दिवस समारोह जिला स्तर से आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के कुल 72 चयनित अभ्यर्थियों को रामगढ़ के डीसी और एसपी के हाथों से पुरष्कृत कराया गया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य संयोजक हाजी रईस खान ने किया और संचालन उतरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ शाहनवाज खान ने किया था। जबकि धन्यवाद