कर्रा: विधायक के प्रयास से तिमड़ा गांव में ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल
Karra, Khunti | Sep 20, 2025 प्रखंड के बमरजा पंचायत अंतर्गत तिमड़ा गांव में शनिवार को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शेख फिरोज के पहल से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. तिमड़ा गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर खूंटी विधायक राम सूर्या मुंड़ा कि सहयोग से 24 घंटे में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. जिसका झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया साथ ही ग्रामीण के समस्या भ