बिछुआ: नवागत टीआई सतीश उईके ने बिछुआ बस स्टैंड पर "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान चलाया, महिलाओं की सुरक्षा पर दिया विशेष जोर
बिछुआ। नवागत थाना प्रभारी सतीश उईके ने आज बुधवार दोपहर 3 बजे बिछुआ बस स्टैंड पर "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान के तहत बस चालकों और परिचालकों को जागरूक किया। अभियान के दौरान टीआई उईके ने महिला सम्मान, सुरक्षा और रूढ़िवादिता को खत्म करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने चालकों और परिचालकों को महिला यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने और उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च