भरनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करंज थाना में मुआवजा की राशि दिलाने के नाम पर पैसा मांगने और नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने मामले पर कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए शनिवार को बताया है कि जोली गांव के निवासी सनी उरांव ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कराई है,जिसमें कहा उसके पिता सुक्का उरांव से मौत हो गई थी जिसकी राशि खाते में आने के बाद धमकी दी जा रही हैं।