अहमदाबाद से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी पर बीच सड़क एक युवती के साथ कथित मारपीट का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक चेकिंग के दौरान युवती पुलिसकर्मी को अपना लाइसेंस दिखा रही थी। इसी दौरान पुलिस अधिकारी का ID कार्ड युवती के हाथ से गलती से गिर गया। आरोप है कि इसी बात पर अफसर भड़क गया और युवती को थप्पड़ मार दिए। थप्पड़ों से युवती की आंख के ऊपर चोट लगने और खून निकलने की बात सामने आई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। वीडियो में युवती घबराई हुई नजर आ रही है। पीड़िता का आरोप है कि जब वह इस मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, तो वहां भी उसे धमकाया गया और शिकायत दर्ज करने से इनकार किया गया। यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब पुलिस को नागरिकों से सम्मान और संवेदनशीलता के साथ पेश आने की सख्त हिदायतें दी जा रही हैं। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या कानून सबके लिए समान है और महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। 📌 यह वीडियो उपलब्ध जानकारी और वायरल फुटेज पर आधारित है। मामले की जांच संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है।