मालथोन: मालथौन में जवारों का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से हुआ
Malthon, Sagar | Sep 30, 2025 चेत्र नवरात्रि के समापन के बाद मंगलवार को शाम पांच बजे नगर में जवारों का भव्य विसर्जन किया गया। नगर के लगभग आधा दर्जन से अधिक वार्डों में नौ दिनों तक भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ जवारों की सेवा की गई।नवरात्रि के दौरान प्रत्येक दिवाले में पारंपरिक देवी भजनों का आयोजन किया गया और संध्या काल में रोज़ाना आरती का आयोजन भी हुआ।