मावली: घासा में चामुण्डा माता के 33वें विशाल पशु मेले का समापन, विधायक पुष्कर लाल डांगी ने दी विकास कार्यों की सौगातें
Mavli, Udaipur | Oct 18, 2025 उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत घासा में आयोजित विशाल चामुण्डा माता 33वाँ विशाल पशु व आमजन मेला का समापन शनिवार शाम 6 बजे रंगारंग समारोह के साथ हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्कर लाल डाँगी ने शिरकत करते हुए घासा क्षेत्र को विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये की सौगाते प्रदान की।