बहरागोड़ा स्थित टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सुबह 11 बजे गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर परिसंवाद एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को गोवा मुक्ति संग्राम के इतिहास से अवगत कराना और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ।