शाहनगर: बोरी रोड बना मौत का जाल, गड्ढों पर सरकार खामोश, राहगीर ने बुंदेली गीत में दर्द बयां किया!
सड़क शाहनगर–चमरैया मार्ग है। यहां के हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि सड़क कम और गड्ढों का समुद्र ज्यादा नज़र आता है।आज शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे राहगीर ने बुंदेली अंदाज़ में गीत गाकर सरकार से गुहार लगाई ।