कैलारस: कैलारस में पहाड़गढ़ रोड तिराहे पर 3 घंटे जाम, SDM, तहसीलदार के वाहन फंसे, सैकड़ों वाहन और हज़ारों यात्री परेशान
कैलारस में पहाड़गढ़ रोड तिराहे पर आज 3 घंटे जाम लगा रहा, यह जाम 10 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक लग रहा है। जिसमें एसडीएम में मेघा तिवारी, तहसीलदार नरेश शर्मा के बाहन भी फस गए। पुलिस को सूचना मिलने पर कैलारस थाना पुलिस ने जाम खुलवाने की कार्यवाई की। कैलारस में जाम की समस्या आम हो चुकी है। आज जाम सैकड़ो वाहन में हजारों यात्री परेशान हुए हैं ।