सिराथू: मलाकसद्दी की विधवा महिला ने बताया- परिवारिक जमीन पर दबंग ने कर लिया कब्जा, पुलिस पर भी बदसुलूकी का आरोप लगाया
सिराथू के मलाकसद्दी की सविता देवी विधवा महिला हैं।उन्होंने शुक्रवार शाम पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि परिवारिक जमीन पर गाँव के अवधेश ने कब्जा कर उनकी बोई गई सरसों पलटकर गेंहू बुआ दिया अन्य आरोप लगाया।बताया कि चौकी इंचार्ज शमसाबाद ने बदसुलूकी करते हुए उन्हें भगाया है।बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को लिखित रूप से पत्र दिया है