वन विभाग ने खैर और सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी ट्रांजिट पास से चल रहे नेटवर्क का खुलासा किया है। बुढ़ार, ब्यौहारी और पटदई क्षेत्र में एक साथ छापेमारी कर 5–6 घनमीटर सागौन लकड़ी, चेन सॉ मशीन और अन्य उपकरण जब्त किए गए। लकड़ी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। यह खुलसा शनिवार सुबह 7 बजे प्रेस नोट में वन विभाग ने किया है।