रानी पुलिस थाना क्षेत्र के दादाई गांव में कृषि भूमि बेचान के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि जमीन का सौदा तय कर उससे 10 लाख रुपये ले लिए गए, लेकिन रजिस्ट्री कराने के बजाय भूमि को आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम बक्शीशनामा कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़ित को न जमीन मिली और न ही उसके रुपये वापस किए गए।