धारी: धारी विकासखंड के ग्राम सभा देवनगर के तोक सलयानी से करीब पांच किलोमीटर दूर मरीज को सड़क पर लाया गया
Dhari, Nainital | Sep 25, 2025 धारी विकासखंड के ग्राम सभा देवनगर के तोक सलयानी से करीब पांच किलोमीटर दूर मरीज को सड़क में लाया गया। ग्रामीणों ने बताया यह मुख्य मार्ग से पांच किलोमीटर का पैदल रास्ता है और रास्ता काफी खराब है। जिससे मरीज को गांव से रोड में लाने तक लगभग 2 से 3 घंटे लगते हैं। जिससे मरीजों को लाने ले जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा है।